Header Ads Widget

Sad Shayari in Hindi


Sad Shayari-हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत हे हमारी शायरी पोस्ट में, दोस्तों किया आप दर्द भरी शायरियां  ढूढ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर है क्योकि इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है बहुत अच्छी शायरियां और साथ ही अबतक का बहुत अच्छा कलेक्शन हैं.में उम्मीद करता हु आपको ये शायरियां बहुत पसंद आए.

दर्द से भरी शायरियां  


दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में और वो कहते है इस तरह प्यार नहीं होता।
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गये बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम, किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल, और लोगों को लगा की बदल गये हम..
कभी नजर ना लगे तुम्हारी इस मुस्कान को, दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को।
फुरसत मिले तो याद करना हमारी भी कमी का एहसास करना हमें तो आदत है आपको याद करने की अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ करना
दिन हुआ है,तो रात भी होगी मत हो उदास,उससे कभी बात होगी वो प्यार है ही, इतना प्यारा ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
एक नया दर्द मेरे दिल जगा कर चला गया कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया, जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगों की भीड़ में मुझमे वो अपने छुपा कर चला गया..
आरजू नहीं के ग़म तूफान टल जाये फ़िक्र तेरी ये है तेरा दिल न जाये, भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना दर्द इतना देना की मेरी जान निकल जाये।
दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं।
ना कर तू इतनी कोशिशे मेरे दर्द को समझने की, पहले इश्क कर फिर जख़्म खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की..।
दिल को ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं, और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं।
शीशा तो टूट कर,अपनी कशिश बता बता देता है दर्द तो उस पत्थर का है, जो टूटने के काबिल भी नहीं।
प्यार के रास्ते बेवफा हो सकते हम आपसे खफा हो नहीं सकते, आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
तोडना होता तो रिश्ता हम न बनाते उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते, इतबार है हमें आपके प्यार पे भरोसा ना होता आप पे तो, प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकते, वो जान क्या देगा।
तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी आज वो मेरी परछाई से कतराते है, हम भी वहीँ है,दिल वहीँ हैं जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं।
होले-होले कोई याद आया करता है कोई मेरी हर साँसों महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते है जो इस नाचीज़ मोहब्बत सिखाया करता हैं।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नहीं।
जब कोई ख्याल इस दिल से टकराता है तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है, कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नहीं कह पाता है और कोई बिना कुछ कह भी सब कुछ कह जाता हैं।
वक्त के बदल जाने से तकलीफ नहीं होती है, जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती हैं।
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नहीं आ सकोगे, जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हें पछताओगे बहुत क्योंकि, हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे।
उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके, आँखों के आंसू तो सूख गये उन्हें देख कर लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे, आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते, उनके जाने के बाद यही गम रहेगा के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो, भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके, और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सकें।
इस इश्क की किताब से बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए कुछ हम जैसे बबार्द हुए।
हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते है ये वो गुनहा है जो हम बार-बार करते है, दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
तू याद आता है बहुत इसलिए तेरी याद में खो लेते है तेरी याद जब आती है तो आंसुओ से रो लेते है, नींद तो अब हमे आती नही तू हमारे सपनो में आयेगा ये सोच कर सो लेते है।
दिल को तकलीफ अपने ही देते है, वरना गैरो को किया पता कि.. दिल दुःखता कैसे है।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कोन चाहता है अपनी मोहब्बत से दूर रहना लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई खुशी ना जाने कहां दफन हो गई लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है, डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
उसने इश्क की पहचान अभी बाकी है नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है, वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ कम से कम उनको चेहरे को पहचान तो बाकि है।
हमने तो देखा है खुद को कई बार आजमा कर अक्सर लोग धोखा देते है करीब आकर, इस जमाने ने समझाया था लेकिन दिल नहीं माना छोड़ जाओगे एक दिन हमे अपना बना कर।
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे.. उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी मैंने ये कहानी लिखी अधूरी थी।
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ, हमे तुम अच्छे नहीं लगते।
दिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता है लेकिन, जिसका दिल टूटता है उसका सब कुछ चला जाता है।
सांस थम जाती है पर जान नहीं जाती दर्द होता है पर आवाज नहीं आती, अजीब लोग है इस जमाने में हम भूल नहीं पाते किसी को याद नही आती।
तेरी यादों की पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
दुनिया है पत्थर की जज़्बात नहीं समझती दिल में छुपी है जो बात नहीं समझती, चाँद तन्हा है तारो की बारात में भी दर्द ये चाँद का ज़ालिम रात नही समझती।
तेरी ख़ुशी को अपनी पलको में सजायेंगे मर कर भी सारी श्स्मे निभाएंगे, देने को तो कुछ नहीं मेरे पास लेकिन तेरी ख़ुशी के लिए खुदा के पास तक चले जायेंगे।
यादो में कभी आप खाेये होंगे खुली आँखो में कभी आप भी रोये होंगे, माना हमे आदत है गम छुपाने की पर हँसते हुए कभी आप भी रोये होंगे।
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे जब महके तो सब गुलाव समझ बैठे, मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा शायरी पड़ी तो शायर समझ बैठे
इंसान की ख़ामोशी ही काफी है, ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
1 2 3

Post a Comment

1 Comments